मैक्रों ने इस क्षेत्र पर नियंत्रण करने की ट्रंप की मंशा की फिर आलोचना की।
डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन और ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स-फ्रेडरिक नीलसन द्वारा यहां हवाई अड्डे पर स्वागत किए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह सहयोगियों के बीच किया जाने वाला काम है।’’
मैक्रों ने कहा, ‘‘यह दिखाना महत्वपूर्ण है कि डेनमार्क और यूरोप इस क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके बहुत बड़े रणनीतिक दांव हैं और जिसकी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए।’’
वह कनाडा में जी-7 के प्रमुख औद्योगिक देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे थे, जिसमें ट्रंप भी भाग लेंगे।
पहली बार ग्रीनलैंड का दौरा कर रहे मैक्रों ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है... फ्रांस और यूरोपीय संघ की ओर से मित्रता और एकजुटता का संदेश देना, ताकि इस क्षेत्र को विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके : आर्थिक विकास, शिक्षा, साथ ही जलवायु परिवर्तन के परिणाम।’’
पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन में मैक्रों ने ग्रीनलैंड और गहरे समुद्रों का भी उल्लेख किया था और कहा था कि वे ‘हड़पने लायक’ नहीं हैं। उनकी यह टिप्पणी मुख्य रूप से ट्रंप पर लक्षित थी।
एपी राजकुमार रंजन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY