विदेश की खबरें | ट्रंप : पूर्व सलाहकार बोल्टन को पुस्तक प्रकाशित करने पर करना पड़ सकता है आरोपों का सामना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पुस्तक में राष्ट्रपति के ऐसे फैसलों का जिक्र है जो कथित तौर पर लापरवाह तो थे ही और कई बार खतरनाक भी थे और ये फैसले केवल फिर से चुने जाने पर केंद्रित थे।

पुस्तक में राष्ट्रपति के ऐसे फैसलों का जिक्र है जो कथित तौर पर लापरवाह तो थे ही और कई बार खतरनाक भी थे और ये फैसले केवल फिर से चुने जाने पर केंद्रित थे।

ट्रंप ने सोमवार को कहा कि यह अटॉर्नी जनरल विलियम बार पर होगा कि वह कोई आरोप लगाते हैं या नहीं लेकिन संकेत दिया कि यह मामला अदालत तक जाएगा।

यह भी पढ़े | अमेरिका में COVID-19 के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर लगी रोक, FDA ने बताया घातक.

ट्रंप ने अगले सप्ताह की शुरुआत में पुस्तक के विमोचन से पहले इसके बारे में कहा, “हम देखेंगे कि क्या होता है। वे अदालत में हैं या जल्द ही अदालत में होंगे।”

राष्ट्रपति ने बोल्टन पर पुस्तक के प्रकाशन से पूर्व समीक्षा पूरी नहीं करने का आरोप लगाया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पुस्तक में कोई भी गोपनीय जानकारी नहीं हो। यह बोल्टन के वकील, चक कूपर के बयानों के विपरीत हैं जिन्होंने कहा था कि उनके मुवक्किल ने गोपनीय सामग्री जारी करने से बचने के लिए कई महीनों तक व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में गोपनीयता विशेषज्ञ के साथ कड़ी मेहनत की है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: हिरासत में लिए गए भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारी रिहा.

वहीं बार ने ट्रंप के आरोपों को दोहराया। व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि जिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच होती है, वे आम तौर पर गैर-प्रकटीकरण समझौतों पर हस्ताक्षर करते हैं जिसका अर्थ है कि उन्हें नौकरी के दौरान जो सूचनाएं प्राप्त हुईं उसके आधार पर कुछ भी प्रकाशित करने से पहले उन्हें मंजूरी की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

बार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बोल्टन इस प्रक्रिया से गुजरे हैं या उस प्रक्रिया को पूरा किया है और इसलिए यह समझौते का उल्लंघन है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\