विदेश की खबरें | जी7 सम्मेलन में ट्रंप ने ईरान-इजराइल वार्ता की वकालत की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से तुरंत बातचीत शुरू करने की अपील की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें बात करनी चाहिए, और तुरंत करनी चाहिए।”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि सभी जी 7 देश मानते हैं कि इस संघर्ष को बढ़ने से रोकना ज़रूरी है, क्योंकि इससे गाजा की स्थिति और वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन की शुरुआत में सुझाव दिया कि रूस और शायद चीन को भी इस समूह में शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जी7 को जी8 या जी9 बनाया जा सकता है।

ट्रंप ने 2014 में रूस को जी8 से हटाए जाने को 'बहुत बड़ी गलती' बताया।

उन्होंने दावा किया, "अगर उस समय रूस को नहीं निकाला गया होता और मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध (रूस यूक्रेन का युद्ध) नहीं होता।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)