देश की खबरें | दक्षिण दिल्ली में ट्रक पलटा, कार सवार दो लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर के पास बुधवार तड़के एक ट्रक के पलटने से उसमें लदा कैंटर एक कार पर जा गिरा और कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर के पास बुधवार तड़के एक ट्रक के पलटने से उसमें लदा कैंटर एक कार पर जा गिरा और कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कड़कड़डूमा निवासी अंकित मल्होत्रा (35) और लाजपत नगर निवासी रंजन कालरा (35) को काम के सिलसिले में विमान से कोलकाता जाना था। सुबह हवाईअड्डे जाने के लिए मल्होत्रा ने रंजन को लाजपत नगर स्थित उनके घर से लिया।
उन्होंने बताया कि एक ट्रक पलट गया और उसमें रखा कंटेनर कार पर गिर गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक पर हरियाणा का पंजीकृत नंबर है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर.पी. मीणा ने कहा, ‘‘ हमें तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर हादसे की जानकारी देने के लिए फोन आया।’’
यह भी पढ़े | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्लीवासियों ने लड़ी कोरोना से जंग, ‘दिल्ली मॉडल’ बना संकट मोचक.
उन्होंने बताया कि रिंग रोड पर लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे ट्रक पलट गया और उसमें लदा चावल से भरा कंटेनर ‘होंडा सिटी’ (कार) पर जा गिरा। हादसा के नीचे हुआ।
मीणा ने बताया कि कंटेनर के गिरने से कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार दोनों लोग अंदर कुचले गए। पुलिस ने करीब एक घंटे मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला।
अधिकारी ने बताया कि कंटेनर को वहां से हटाने के लिए यातायात इकाई की दो बड़ी ‘हाइड्रा क्रेन’, एक जेसीबी और दो छोटी क्रेन को बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मल्होत्रा और कालरा को डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भादंवि की धारा 279 और 304(ए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी है।
उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कालरा शादीशुदा थे और लाजपत नगर की कृष्णा मार्केट में अपने परिवार के साथ रहते थे। वहीं, मल्होत्रा कड़कड़डूमा के सैनी एन्कलेव में रहते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)