महाराष्ट्र से 33 प्रवासियों को अवैध रूप से लेकर आ रहा ट्रक जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले से प्रवासियों को लेकर चला यह ट्रक सुबह रायवाला क्षेत्र के सप्तऋषि बैरियर पर चेकिंग के दौरान पकडा गया ।

जमात

देहरादून, 17 मई उत्तराखंड में देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र में रविवार को दो बच्चों समेत 33 प्रवासियों को अवैध रूप से महाराष्ट्र से लेकर आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया । हांलांकि, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले से प्रवासियों को लेकर चला यह ट्रक सुबह रायवाला क्षेत्र के सप्तऋषि बैरियर पर चेकिंग के दौरान पकडा गया ।

उन्होंने बताया कि इस ट्रक में एक महिला और दो बच्चों समेत कुल 33 लोग सवार थे । उत्तराखंड के अलग—अलग जिलों के रहने वाले ये प्रवासी किराया देकर ट्रक में सवार हुए थे । लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें हरिपुर इलाके में पृथक-वास में रख दिया गया जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया ।

बैरियर पर पुलिस को देखकर पुणे निवासी ट्रक चालक फरार हो गया । उसके खिलाफ बिना अनुमति अवैध रूप से प्रवासियों को लेकर आने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफतार कर लिया जाएगा ।

इस बीच, प्रवासियों को उत्तराखंड लाने और यहां से भेजे जाने का सिलसिला जारी है । हरिद्वार से पश्चिम बंगाल के करीब 1200 प्रवासियों को लेकर एक रेलगाडी रवाना हुई जिसके लिए देहरादून जिले से भी 480 व्यक्तियों को 21 बसों के माध्यम से हरिद्वार भेजा गया ।

राज्य से आने और जाने वाले व्यक्तियों के लिए बने नोडल केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक देश के विभिन्न हिस्सों से 98,840 लोगों को उत्तराखंड में लाया गया है जबकि 20,855 व्यक्ति यहां से जा चुके हैं ।

दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\