MP Road Accident: भिंड में ट्रक ने वैन को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भिंड (मध्यप्रदेश), 18 फरवरी : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास उस समय हुई जब कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे.
भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : Bihar Bestiality Horror: पूर्णिया में नशे में धुत व्यक्ति ने खेत में बकरी का किया रेप, जानवर को गला घोंटकर मारा
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वह अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.