देश की खबरें | टीआरपी मामला : अदालत ने फक्त मराठी चैनल के मालिक को जमानत दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई की एक अदालत ने कथित फर्जी टीआरपी मामले में गिरफ्तार किए गए फक्त मराठी चैनल के मालिक शिरीष पट्टनशेट्टी को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।
मुंबई, 29 अक्टूबर मुंबई की एक अदालत ने कथित फर्जी टीआरपी मामले में गिरफ्तार किए गए फक्त मराठी चैनल के मालिक शिरीष पट्टनशेट्टी को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।
पट्टनशेट्टी के वकील अनिकेत निकम ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी आर सित्रे ने पट्टनशेट्टी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी।
यह भी पढ़े | Munger Firing Incident: बिहार के मुंगेर में फिर भड़की हिंसा, एसपी ऑफिस में तोड़फोड़, EC ने DM-SP को हटाया.
निकम ने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल ने टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) से किसी तरह की हेराफेरी नहीं की और ना ही फक्त चैनल की टीआरपी बढ़ी।
उन्होंने कहा कि संबंधित अवधि के दौरान चैनल के राजस्व में भी बढ़ोतरी नहीं हुई और आरोप लगाया कि उनके मुवक्किल को ‘प्रतिशोध’ की कार्रवाई में फंसाया गया।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल : पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ बंद के दौरान भाजपा समर्थक पुलिस से भिड़े.
निकम ने कहा कि पट्टनशेट्टी से हिरासत में पूछताछ से कुछ हासिल नहीं हुआ और आगे उन्हें हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होने वाला। पट्टनशेट्टी को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था।
ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिए मुंबई पुलिस के समक्ष शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कुछ चैनल विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने के लिए टीआरपी के साथ हेराफेरी कर रहे हैं।
आरोप लगाया गया कि जिन लोगों के यहां दर्शक संख्या का आंकड़ा जुटाने के लिए मीटर लगे हुए हैं उन्हें संबंधित चैनल देखने के लिए पैसे दिए गए ।
मामले में अब तक कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)