देश की खबरें | त्रिपुरा के विपक्षी विधायकों ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर हुई बैठक में हिस्सा नहीं लिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा के विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को पश्चिम त्रिपुरा जिला मजिस्ट्रेट के सम्मेलन कक्ष में आयोजित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक का बहिष्कार किया।
अगरतला, 18 फरवरी त्रिपुरा के विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को पश्चिम त्रिपुरा जिला मजिस्ट्रेट के सम्मेलन कक्ष में आयोजित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक का बहिष्कार किया।
हालांकि, पश्चिम त्रिपुरा के सांसद बिप्लब कुमार देब की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (डीआईएसएचए) की बैठक में जिले के सभी भाजपा विधायक शामिल हुए।
कांग्रेस और माकपा विधायकों की अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए देब ने कहा, "वे लगभग 47 केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं पर महत्वपूर्ण जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए। वे एक अलग प्रजाति हैं और विलुप्त होने के कगार पर हैं।"
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने बैठक की आलोचना करते हुए इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाया।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "जब वह (बिप्लब कुमार देब) स्वयं ही दिशाहीन हैं तो वह दिशा कैसे दिखा सकते हैं?"
माकपा विधायक नयन सरकार ने अपनी अनुपस्थिति का कारण बामुतिया में अपने निर्वाचन क्षेत्र के जरूरी काम को बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता उनके निर्वाचन क्षेत्र में विधायक क्षेत्र विकास निधि (एमएलएएडीएफ) के तहत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस विधायक गोपाल चंद्र रॉय ने कहा कि वह बैठक में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें पहले से एजेंडा उपलब्ध नहीं कराया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)