त्रिपुरा में भी हो सकता है खेला: विधायक वृषकेतु देबवर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, TIPRA में हो सकते है शामिल

त्रिपुरा में इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के सिमना सीट से विधायक वृषकेतु देबवर्मा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रेबती मोहन दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया. दास ने आईपीएफटी विधायक का त्यागपत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है.

विधायक वृषकेतु देबवर्मा (Photo Credits: Facebook)

अगरतला, 30 जून : त्रिपुरा में इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के सिमना सीट से विधायक वृषकेतु देबवर्मा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रेबती मोहन दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया. दास ने आईपीएफटी विधायक का त्यागपत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है.

देबवर्मा ने अपने त्यागपत्र में कहा, ''कुछ निजी कारणों के चलते मैं विधायक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'' यह भी पढ़ें : Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत को आज पार्टी आलाकमान ने बुलाया दिल्ली, सुबह 10.30 बजे होंगे रवाना

आईपीएफटी के सूत्रों ने कहा कि देबवर्मा तिप्राहा इंडीजिनस प्रोग्रेसिव रीजनल अलायंस (टीआईपीआरए) में शामिल हो सकते हैं जिसने हाल ही में त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद चुनाव में 28 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Share Now

\