Tripura Assembly Election 2023: राजनाथ सिंह व CM योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियां, रोड शो करेंगी ममता बनर्जी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ मंगलवार को त्रिपुरा में दो-दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी भी पूर्वोत्तर राज्य में रोड शो करेंगी.
अगरतला, 7 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को त्रिपुरा में दो-दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी भी पूर्वोत्तर राज्य में रोड शो करेंगी. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होंगे.
देश के रक्षा मंत्री सिंह दिन में उनाकोटी जिले के कैलाशहर और वेस्ट त्रिपुरा के बदरघाट में सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से दो रैलियों को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ नॉर्थ त्रिपुरा जिले के बागबासा और खोवाई के कल्याणपुर में दो रैलियां करेंगे. यह भी पढ़ें : सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए प्रयास नहीं किया, डरी हुई है : कांग्रेस
बनर्जी का रोड शो राज्य की राजधानी अगरतला में दोपहर में शुरू होगा. राजनीतिक नेताओं के निर्धारित दौरे के मद्देनजर पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार को त्रिपुरा में दो रैलियां और एक रोड शो किया था.