देश की खबरें | तृणमूल विधायक हत्याकांड: पूरक आरोपपत्र में भाजपा सासंद का भी नाम
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 14 सितंबर पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले में सोमवार को पूरक आरोपपत्र में भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार के नाम का जिक्र किया । एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि नादिया जिले की एक अदालत में यह पूरक आरोपपत्र दायर किया गया ।

यह भी पढ़े | Manish Sisodia Tests Positive for Covid-19: दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी.

राणाघाट के भाजपा सांसद सरकार से पिछले साल फरवरी में विश्वास की हुई हत्या के सिलसिले में सीआईडी टीम ने कई बार पूछताछ की थी।

सूत्रों ने बताया कि फोन कॉल रिकार्ड से खुलासा हुआ कि भाजपा सांसद ने कृष्णागंज के विधायक विश्वास की हत्या से पहले इस कांड के एक आरोपी से बातचीत की थी।

यह भी पढ़े | कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8244 नए केस, 119 की मौत: 14 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सीआईडी जांच दल ने इस सिलसिले में अन्य भाजपा नेता मुकुल राय से भी पूछताछ की थी। लेकिन पिछले साल मई में दाखिल किये गये पहले आरोपपत्र में उनका नाम नहीं था।

विश्वास की फरवरी 2019 में नादिया जिले में सरस्वती पूजा कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)