West Bengal: कोलकाता के निकट व्यस्त बाजार में तृणमूल कांग्रेस के नेता की चाकू घोंपकर हत्या

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद वहां मौजूद लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को पुलिस ने बचा लिया. पुलिस ने बताया कि उसे डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दक्षिण 24 परगना (Pargana) जिले के एक बाजार में बृहस्पतिवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता की चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हमलावरों को पकड़ लिया और उनमें से एक की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस (Police) ने बताया कि नूर सलाम बेग (Noor Salaam Baig) (45) की कोलकाता (Kolkata) से 30 किलोमीटर दूर सरिशा हाट इलाके में तीन व्यक्तियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि वारदात सुबह आठ बजे की है और उस वक्त बेग अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे. West Bengal: लकड़ी की तस्करी के आरोप में तृणमूल कांग्रेस का नेता गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद वहां मौजूद लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को पुलिस ने बचा लिया. पुलिस ने बताया कि उसे डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

बेग के परिवार ने आरोप लगाया कि भूमि विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने दावा किया कि हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है क्योंकि वह एक प्रभावशाली नेता थे.

सरिशा हाट तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में आता है.

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि हत्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अंदरूनी कलह का नतीजा है. उन्होंने दावा किया, "भाजपा का उस क्षेत्र में कोई संगठन नहीं है। टीएमसी अपनी आंतरिक कलह के कारण एक दिन समाप्त हो जाएगी."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\