देश की खबरें | तृणमूल कांग्रेस ने पार्षद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मालदा नगर अध्यक्ष को निष्कासित किया

कोलकाता, नौ जनवरी तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपने मालदा नगर अध्यक्ष नरेंद्र नाथ तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया, जिन्हें पार्टी पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

तृणमूल के मालदा जिला अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने प्रेसवार्ता में तिवारी को पार्टी से निष्कासित किए जाने की घोषणा की।

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि यह फैसला राज्य नेतृत्व द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप है।

बुधवार को गिरफ्तार किए गए तिवारी को इंग्लिश बाजार नगर पालिका के टीएमसी पार्षद दुलाल सरकार की हत्या में उनके करीबी सहयोगी स्वप्न शर्मा के साथ मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था।

पुलिस के अनुसार, हत्या के लिए दोनों ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी। दो जनवरी को इंग्लिश बाजार के झालझलिया इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो हमलावर फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)