नयी दिल्ली, एक सितंबर तृणमूल कांग्रेस के असम प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा द्वारा रविवार को इस्तीफा दिए जाने के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर जल्द ही दल की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव गुवाहाटी जाएंगी और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अप्रैल 2022 में कांग्रेस से तृणमूल में शामिल हुए बोरा ने यह कहते हुए पद छोड़ दिया है कि पूर्वोत्तर राज्य के लोग तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल की एक ‘‘क्षेत्रीय पार्टी’’ मानते हैं और इसे अपना मानने को ‘‘तैयार नहीं हैं’’।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को लिखे पत्र में पूर्व राज्यसभा सदस्य बोरा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को असम में तृणमूल को स्वीकार्य बनाने के लिए दिए गए उनके सुझावों पर अमल नहीं किया गया।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी और बोरा के बीच मतभेद उभर आए हैं, विशेषतौर पर तृणमूल को असम में बंगालियों की पार्टी के रूप में पेश करने के मुद्दे पर।
एक अन्य सूत्र ने बताया कि पार्टी नेतृत्व बोरा से खुश नहीं था, विशेषतौर पर लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा असम में किए गए प्रदर्शन के बाद। तृणमूल ने असम में चार लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे महज 0.37 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा।
बोरा के इस्तीफे के बाद पार्टी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘सांसद सुष्मिता देव अगले कुछ दिनों में तृणमूल पदाधिकारियों से मिलने गुवाहाटी जाएंगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY