West Bengal Kalbaisakhi: पश्चिम बंगाल में 'कालबैसाखी' के चलते तेज हवाएं चलने शुरू, पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त
Representative Image | Photo: PTI

 West Bengal Kalbaisakhi:  कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सोमवार शाम एक 'कालबैसाखी' (नॉरवेस्टर) आया जिसके परिणामस्वरूप 84 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और कई पेड़ गिर गये तथा कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस ने हालांकि कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता में अलीपुर वेधशाला में रिकॉर्ड किया गया तूफान शाम 5.41 बजे से तीन मिनट तक चला और अधिकतम 84 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग के मुताबिक शहर के उत्तरी हिस्से में दमदम में 62 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. यह हवाएं शाम छह बजे करीब एक मिनट तक चली.

मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता के अलावा, नॉरवेस्टर ने पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरबा और पश्चिम बर्धमान, हावड़ा, नादिया तथा दक्षिण और उत्तर 24 परगना सहित दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों को प्रभावित किया. कोलकाता सहित विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. यह भी पढ़े: Cyclone Sitrang Live Tracker Map on Windy: कहां पहुंचा चक्रवाती तूफान 'सितरंग', इन राज्यों में भारी बारिश से बरपा सकता है कहर

'कालबैसाखी' के कारण विक्टोरिया मेमोरियल के पास मैदान क्षेत्र में और दक्षिण कोलकाता में लेक गार्डन क्षेत्र में कई पेड़ गिर गए और कुछ कारों को नुकसान पहुंचा. पेड़ों को हटाने और सड़कों को साफ करने के लिए आपदा प्रबंधन समूह के कर्मियों को तैनात किया गया है। शाम के समय होने वाले नॉरवेस्टर के कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम हो गया, क्योंकि पेड़ों के गिरने से कुछ स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो गईं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)