विदेश की खबरें | अमेरिका में संक्रमण का स्तर दूसरी बार चरम पर पहुंचा लेकिन कुछ ही विशेषज्ञों को नजर आ रही उम्मीद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वैज्ञानिकों में इसे लेकर किसी भी तरह का संतोष नहीं है। उन्होंने आगाह किया है यह रूझान चार बड़े शहरों - एरिजोना, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास में ही प्रमुता से दिख रहा है जबकि करीब 30 राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। वहीं प्रकोप का केंद्र ‘सन बेल्ट’ (अमेरिका का दक्षिणी हिस्सा) से मध्यपश्चिम की तरफ सरकता प्रतीत हो रहा है।
वैज्ञानिकों में इसे लेकर किसी भी तरह का संतोष नहीं है। उन्होंने आगाह किया है यह रूझान चार बड़े शहरों - एरिजोना, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास में ही प्रमुता से दिख रहा है जबकि करीब 30 राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। वहीं प्रकोप का केंद्र ‘सन बेल्ट’ (अमेरिका का दक्षिणी हिस्सा) से मध्यपश्चिम की तरफ सरकता प्रतीत हो रहा है।
कुछ विशेषज्ञों को इस बात की चिंता है कि क्या मामलों में दिख रहा सुधार टिका रह पाएगा। यह भी साफ नहीं है कि मौत के मामले कब घटेंगे। कोविड-19 से होने वाली मौत संक्रमण के कर्व के ठीक साथ-साथ घटती- बढ़ती नहीं हैं और इसका कारण यह है कि वायरस से बीमार पड़ने और मरने में हफ्तों लग सकते हैं।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: गांव के टॉयलेट में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम की मदद से वापस नदी में छोड़ा गया.
सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा, “भविष्य क्या होगा? मेरे हिसाब से इसका अनुमान लगाना बहुत कठिन है।”
वायरस के कारण अमेरिका में अब तक 1,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है जो विश्व में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़े | चुनाव में देरी नहीं चाहता लेकिन डाक मतपत्र से नतीजों में विलंब हो सकता है: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
पिछले हफ्ते से, अमेरिका में कोविड-19 से हर दिन औसतन 25 प्रतिशत मौत के मामले बढ़े हैं, 843 से 1,057। फ्लोरिडा में बृहस्पतिवार को 253 लोगों की मौत हुई जबकि टेक्सास में 322 और कैलिफोर्निया में 391 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।
देश भर में संक्रमण के मामले 44 लाख के पार हैं जो जांच की सीमा तथा कुछ लोगों में लक्षण न दिखने के कारण और ज्यादा हो सकते हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)