देश की खबरें | छात्रों के सामाजिक-भावनात्मक कुशलक्षेम के वास्ते शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

जम्मू, पांच जून जम्मू कश्मीर में बच्चों के भावनात्मक कुशलक्षेम और उनकी शिक्षण संबंधी कुशलता को बढ़ाने के लिए कलात्मक साधनों का उपयोग करते हुए शिक्षकों के वास्ते एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

कश्मीर और जम्मू दोनों संभागों के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पिरामल फाउंडेशन (कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन) और ‘रेड पेंसिल ह्यूमैनिटेरियन मिशन’ के साथ मिलकर कला-आधारित क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण (एसीबीटी) कार्यक्रम शुरू किया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अकादमिक, सामाजिक और भावनात्मक अध्ययन के लिए एक सैद्धांतिक आधार है जो आत्म-जागरूकता, सामाजिक जागरूकता, संबंध कौशल, आत्म-प्रबंधन और उचित निर्णय लेने पर जोर देता है।’’

अधिकारियों ने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों के समग्र सामाजिक-भावनात्मक कुशलक्षेम में सुधार लाना है, विशेष रूप से उनका जो अपनी चिंताओं और शिकायतों को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर संभाग के स्कूली शिक्षा निदेशक रविशंकर शर्मा और तसद्दुक हुसैन मीर ने संयुक्त रूप से शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत की।

अधिकारियों ने कहा कि पहले चरण में 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनमें जम्मू कश्मीर संभाग से 75-75 शिक्षक होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)