Himachal Pradesh: शिमला में दर्दनाक हादसा! गहरी खाई में कार के गिरने से दो लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कार के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
शिमला, 28 अप्रैल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कार के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात धर्मपुर में यह दुर्घटना हुई. उसने बताया कि कार चला रहे अंकुश (25) ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
पुलिस ने अनुसार घायलों को ठियोग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहांचिकित्सकों ने अंकुश और अभिषेक (23) को मृत घोषित कर दिया तथा दिलीप (25) और ललित (24) का इलाज जारी है.
पुलिस ने कहा कि ये सभी धर्मपुर के पास ठियोग उपमंडल के निवासी हैं.शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई. उन्होंने बताया कि जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)