जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन के 14 घंटे बाद यातायात बहाल
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह यातायात फिर से शुरू हो गया. रामबन जिले में भारी भूस्खलन के चलते 270 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर 14 घंटे से आवाजाही बंद थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन शनिवार रात करीब सात बजे चंद्रकोट इलाके के भूम के निकट राजमार्ग पर हुआ था.
बनिहाल/जम्मू, 20 दिसंबर: जम्मू-श्रीनगर (Jammu-Srinagar) राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह यातायात फिर से शुरू हो गया. रामबन जिले में भारी भूस्खलन (Landslide) के चलते 270 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर 14 घंटे से आवाजाही बंद थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन शनिवार रात करीब सात बजे चंद्रकोट इलाके के भूम के निकट राजमार्ग पर हुआ था.
यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के बाद संबंधित सड़क रखरखाव एजेंसी ने अपने कर्मियों और मशीनों को काम पर लगा दिया था. रात भर चले सफाई अभियान के बाद राजमार्ग पर से मलबा हटा दिया गया.
यह भी पढ़ें: J&K DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के आखिरी चरण में 51 प्रतिशत मतदान
अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए वाहनों के निकल जाने के बाद श्रीनगर जाने वाले वाहनों को जम्मू से निकलने की अनुमति दी जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि चार लेन परियोजना के चलते सड़क के एक ओर वाहनों की आवाजाही पर रोक है.