Delhi Rain: दिल्ली में बारिश के कारण यातायात बाधित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह और फिर दोपहर के आसपास बारिश हुई, जिसके कारण कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ.

Delhi Rain: दिल्ली में बारिश के कारण यातायात बाधित
Delhi Rains

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह और फिर दोपहर के आसपास बारिश हुई, जिसके कारण कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे जारी अपनी अधिसूचना में बताया कि अगले दो घंटों में दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद, ईस्ट ऑफ कैलाश, छतरपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्र, आयानगर और डेरामंडी) के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे की अवधि में प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 9.2 मिमी, लोधी रोड पर 7.4 मिमी, रिज पर 5.6 मिमी, पालम में 17.4 मिमी और आयानगर में 40.8 मिमी बारिश हुई. राजधानी के विभिन्न इलाकों में बारिश होने के बाद सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें:- PM Modi Meets Team India: दिल्ली में पीएम मोदी ने अपने आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से की मुलाकात, बातचीत का VIDEO आया समाने

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 दर्ज किया गया जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, कल से फिर झुलसाएगी हीटवेव; IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, 26 अप्रैल से कुछ जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD का ताज़ा अपडेट

Dos and Don'ts for Heatwave: लू से कैसे करें अपना बचाव? यहां जानें गर्मी के मौसम में क्या करें, क्या खाएं और क्या पिएं

कल का मौसम, 24 अप्रैल 2025: दिल्ली में अगले तीन दिनों तक हीटवेव का अलर्ट, जानें यूपी से लेकर एमपी, राजस्थान तक कैसा रहेगा वेदर

\