देश की खबरें | दिल्ली में जलभराव के कारण कई स्थानों पर यातायात प्रभावित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
नयी दिल्ली, दो सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
लोक निर्माण विभाग तथा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आजाद मार्केट अंडरपास, डब्ल्यूएचओ इमारत के पास रिंग रोड पर, आईटीओ, अरबिन्दो मार्ग पर एम्स फ्लाईओवर के पास, पालम अंडरपास, सफदरजंग, इंडिया गेट के पास, नांगलोई, रोहतक रोड सहित कुछ इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया। जलभराव के कारण आईटीओ, विकास मार्ग, धौला कुआं, रिंग रोड, रोहतक रोड, पंजागी बाग, करमपुरा सहित कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ।
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को जलभराव वाले सभी मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है।
यातायात पुलिस ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘ आजाद मार्केट अंडरपास के पास जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। जलभराव के कारण नांगलोई से मुंडका (दोनों ओर) के बीच यातायात प्रभावित है।’’
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जलभराव वाले इलाकों की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। ऐसे ही एक वीडियो में डीटीसी की एक क्लस्टर बस पानी में फंसी नजर आ रही है।
वहीं, लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जलभराव की करीब 10 से 20 शिकायतें मिली हैं और सभी को प्राथमिकता के साथ दूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने के लिए ‘पंप’ का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे कर्मचारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह से 229.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सितंबर में होने वाली औसत 129.8 मिमी बारिश से काफी अधिक है। आम तौर पर माह के पहले दो दिन केवल 16.7 मिमी बारिश ही होती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)