नयी दिल्ली, 27 सितंबर टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने मंगलवार को कहा कि वह डर्मटोलॉजी (त्वचा विज्ञान) खंड में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये में क्यूरेशो हेल्थकेयर का अधिग्रहण करेगी।
टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये में क्यूरेशो हेल्थकेयर का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करने के लिए एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ‘‘अधिग्रहण के तहत नकदी एवं नकद के समान 115 करोड़ रुपये (हस्ताक्षर करने की तारीख पर) शामिल हैं, जो 1,885 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य को दर्शाता है।’’
टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स के निदेशक अमन मेहता ने कहा कि अधिग्रहण टॉरेंट को एक अलग पोर्टफोलियो के साथ डर्मटोलॉजी खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का अवसर देता है।
उन्होंने कहा, ‘‘क्यूरेशो ने कॉस्मेटिक और बाल चिकित्सा डर्मेटोलॉजी खंड में उच्च बाजार हिस्सेदारी वाले ब्रांडों का एक अच्छा समूह तैयार किया है, जिन्हें हम अपने उत्पादों की पेशकश में जोड़ने के लिए तत्पर हैं।’’
चेन्नई मुख्यालय वाली क्यूरेशो के पास भारत में कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी खंड में टेडीबार, एटोगला, स्पू, बी4 नप्पी और परमिट सहित 50 से अधिक ब्रांड का पोर्टफोलियो है। इसके शीर्ष 10 ब्रांड की कुल आमदनी में करीब 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी ने बताया कि क्यूरेशो ने वित्त वर्ष 2021-22 में 224 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया और इसके राजस्व में त्वचा विज्ञान खंड की हिस्सेदारी 82 प्रतिशत है।
कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण टॉरेंट फार्मा को डर्मेटोलॉजी खंड में शीर्ष 10 कंपनियों की श्रेणी में पहुंचा देगा और उसे कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी खंड में अग्रणी बना देगा।
टॉरेंट फार्मा ने कहा कि सौदा पूर्ववर्ती शर्तों के अधीन है तथा इसके एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)