देश की खबरें | रात नौ बजे तक के मख्य समाचार

नयी दिल्ली, तीन जून की अलग-अलग फाइल से सोमवार रात नौ बजे तक जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं-

दि2 मोदी विकसित भारत

भारत को ‘विकसित’ बनाने के लिए स्केल, स्कोप और स्टैंडर्ड पर तेजी से काम करना होगा: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से ‘पुरानी सोच और मान्यताओं का पुनर्मूल्यांकन’ और ‘पेशेवर निराशावादियों के दबाव से समाज को मुक्त’ करने का आह्वान करते हुए कहा है कि भारत की आजादी के शताब्दी वर्ष के 25 वर्षों में ‘विकसित भारत’ की नींव निश्चित तौर पर रखी जानी चाहिए।

चुनाव29 लोस चुनाव कांग्रेस लीड सोनिया

उम्मीद है, असल परिणाम एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट होंगे: सोनिया गांधी

नयी दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे।

दि50 दिल्ली ट्रेन दूसरी लीड आग

दिल्ली में ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली: दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चुनाव78 लोस चुनाव आयुक्त मतपत्र

डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त

नयी दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और इस बारे में कोई संदेह नहीं है।

दि27 न्यायालय दिल्ली लीड पानी

दिल्ली में पानी की कमी से निपटने के लिए पांच जून को यूवाईआरबी की आपात बैठक होगी: न्यायालय

नयी दिल्ली: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के जल संकट से जूझने पर उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को इस समस्या से निपटने के लिए पांच जून को ‘अपर यमुना रिवर बोर्ड’ (यूवाईआरबी) की एक आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया।

चुनाव34 सिक्किम तमांग राज्यपाल

सिक्किम: तमांग ने राज्यपाल से मुलाकात कर नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया

गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात कर खुद को विधायक दल का नेता चुनने संबंधी एसकेएम के नवविर्वाचित विधायकों द्वारा पारित प्रस्ताव उन्हें सौंपा और अगली सरकार के गठन का दावा पेश किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अर्थ7 मदर डेयरी मूल्य वृद्धि

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की

नयी दिल्ली: मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की। इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि बताया गया है।

चुनाव58 लोस चुनाव तेलंगाना शाह प्राथमिकी नाम वापस

हैदराबाद में दर्ज प्राथमिकी से अमित शाह और जी किशन रेड्डी का नाम हटाया गया

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने पिछले महीने चुनाव प्रचार में कथित तौर पर बच्चों के इस्तेमाल को लेकर दर्ज प्राथमिकी से गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी.किशन रेड्डी के नाम को हटा दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चुनाव54 चुनाव आयोग रमेश

जिलाधिकारियों को प्रभावित करने के दावे की पुष्टि के लिए रमेश को अतिरिक्त समय देने से आयोग का इंकार

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश को उनके इस दावे की पुष्टि के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए चार जून की मतगणना से पहले 150 जिलाधिकारियों और कलेक्टरों को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था।

प्रादे48 महाराष्ट्र अदालत ब्रह्मोस सजा

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व अभियंता को गोपनीय सूचना पाकिस्तान को देने के मामले में उम्रकैद

नागपुर: नागपुर की जिला अदालत ने शासकीय गोपनीयता अधिनियम(ओएसए) के तहत ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व अभियंता निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और गोपनीय जानकारी देने का दोषी ठहराते हुए सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अर्थ34 लीड शेयर

‘एग्जिट पोल’ के बाद झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी तीन प्रतिशत चढ़कर नये शिखर पर

मुंबई: ‘एग्जिट पोल’ के बाद सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 2,500 से अधिक अंक की छलांग लगाकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये शिखर पर बंद हुआ।

खेल24 खेल कुश्ती बजरंग लीड निलंबन

एडीडीपी ने बजरंग को आरोप का नोटिस नहीं दिए जाने तक उन पर लगा अस्थाई निलंबन हटाया

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी की अनुशासन पैनल (एडीडीपी) ने पहलवान बजरंग पूनिया को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस नहीं दिए जाने तक उन पर लगा अस्थाई निलंबन हटा दिया है । पूनिया ने मार्च में चयन ट्रायल के बाद डोप टेस्ट के लिये नमूना देने से इनकार किया था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)