शाम छह बजे की प्रमुख खबरें
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल शनिवार शाम छह बजे तक की विभिन्न फाइलों से जारी कुछ प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :
दि55 लीड लॉकडाउन
केंद्र सरकार लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद बढ़ाने के ज्यादातर राज्यों के अनुरोध पर कर रही विचार
नयी दिल्ली, कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद आगे बढ़ाये जाने की संभावना है । सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि केंद्र देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद दो सप्ताह आगे बढ़ाने के अधिकांश राज्यों के आग्रह पर विचार कर रही है।
दि47 लॉकडाउन मोदी लीड केजरीवाल
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला किया है : केजरीवाल
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने का सही फैसला किया है ।
दि32 वायरस तबलीगी चांदनी महल
चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में रह रहे 52 लोग कोरोना वायरस संक्रमित
नयी दिल्ली, दिल्ली के चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में रह रहे 102 लोगों में से 52 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से कई लोग निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
प्रादे70 मप्र लीड संयंत्र हादसा
मप्र में निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे
सिंगरौली (मध्यप्रदेश), जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए। बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है।
दि56 वायरस हर्षवर्धन भारत
बंद और सामाजिक दूरी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सबसे प्रभावी ‘सामाजिक दवा’: हर्षवर्धन
नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि बंद और सामाजिक दूरी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वर्तमान में मौजूद सबसे ज्यादा कारगर ‘सामाजिक दवा’ है लेकिन भारत की जनसंख्या को देखते हुए संक्रमण के मामलों की जांच तेजी से बढ़ाने की जरूरत है।
दि22 लॉकडाउन मोदी लीड अमरिंदर
अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव
दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शनिवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन कम दो सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव दिया है।
प्रादे87 महाराष्ट्र लॉकडाउन लीड पार्षद
लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन की पार्टी मना रहे पार्षद समेत 11 गिरफ्तार
ठाणे, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल में लॉकडाउन के बावजूद जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक जगह एकत्र होने के चलते भाजपा के पार्षद और दस अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार देर रात की है। हालांकि, बाद में सभी जमानत पर रिहा कर दिए गए।
प्रादे15 वायरस इंदौर डॉक्टर
"सबसे व्यस्त अस्पताल" में कोविड-19 ‘योद्धाओं’ को नहीं है सांस लेने भर की फुर्सत
इंदौर (मध्यप्रदेश), सांस लेने के मामले में मरीजों के सामने परेशानी पेश करने वाली वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के चलते यहां के एक निजी अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख रवि डोसी को जैसे सांस लेने भर की फुर्सत नहीं है।
वि12 वायरस चीन
कोरोना वायरस: चीन में 46 नए मामले आए सामने, तीन लोगों की मौत
बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले दर्ज किए हैं जिनमें चार घरेलू संक्रमण के मामले शामिल हैं।
वि28 वायरस अमेरिका न्यूयॉर्क मुर्दाघर
न्यूयॉर्क में मुर्दाघरों में जगह बनाने के लिए तेजी से दफनाए जा रहे हैं लावारिस शव
न्यूयार्क, अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है। मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली।
अर्थ12 बघेल अनुरोध
कोरोना वायरस: बघेल ने कहा राज्यों को आर्थिक गतिविधियां के परिचालन की अनुमति देने की छूट हो
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को आग्रह किया है कि लॉकडाउन की स्थिति में राज्य सरकारों को अपनी सीमा में किसी आर्थिक गतिविधि के परिचालन की अनुमति देने की छूट मिलनी चाहिए।
अर्थ9 ट्राई सेट-टॉप-बॉक्स
ट्राई की सिफारिश: ऐसे सेट-टॉप-बॉक्स अनिवार्य किए जाएं जो सभी डीटीएच नेटवर्क के साथ चल सकें
नयी दिल्ली, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डीटीएच सेवा प्रदाताओं के लिये ऐसे सेट-टॉप-बॉक्स अनिवार्य करने का पक्ष लिया है, जो सभी ऑपरेटर के साथ चलाये जा सकें। ट्राई ने शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इसकी सिफारिश की।
खेल7 खेल हुसैन धोनी
धोनी पर संन्यास का दबाव मत बनाओ : नासिर हुसैन ने चेताया
मुंबई, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा क्रिकेटर एक पीढी में एक आता है और इसलिये उस पर ‘संन्यास का दबाव बनाने’ वालों को एहतियात बरतनी चाहिये ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)