गाजा में 10 सप्ताह से अधिक समय से इजराइल की बमबारी और युद्ध में करीब 20,000 फलस्तीनी मारे गए हैं। इजराइल ने दुनिया से हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में काली सूची में डालने का आह्वान करते हुए कहा है कि सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में किए गए हमले के बाद इसका नामोनिशान मिटा देना चाहिए।
हालांकि, दोनों पक्षों ने हाल में मिस्र और कतर की मध्यस्थता से अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू की है, जिसका उद्देश्य एक और संघर्ष विराम करना और इजराइल द्वारा कैद किए गए फलस्तीनियों के बदले में उस हमले में पकड़े गए अधिक बंधकों को मुक्त कराना है।
हाल के दिनों में उच्च-स्तरीय अधिकारियों की सक्रियता के बावजूद, दोनों पक्ष किसी समझौते से दूर नजर आ रहे हैं। हमास ने एक बयान में कहा कि हानियेह मिस्र के अधिकारियों के साथ युद्ध पर चर्चा करेंगे।
हमास के सात अक्टूबर के हमले के साथ शुरू हुए युद्ध के बाद से कतर और मिस्र ने आतंकवादी समूह और इजराइल के बीच मध्यस्थ के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। माना जाता है कि हानियेह कतर में रहते हैं। हमास ने कहा कि हानियेह बुधवार को काहिरा पहुंचने के बाद मिस्र के अधिकारियों के साथ युद्ध पर चर्चा करेंगे।
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार को कहा कि इजराइली सेना क्षेत्र से आतंकवादियों के ‘‘अंतिम सफाए’’ के लिए उत्तरी गाजा में हमास के सुरंग नेटवर्क में प्रवेश कर रही है। गाजा सहित सघन आबादी वाले शहरी हिस्से में भीषण लड़ाई हुई है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाल के दिनों में बमबारी में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना दी है।
गैलेंट ने कहा कि दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस समेत दक्षिणी गाजा में ऑपरेशन में ‘‘महीने’’ लगेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते।’’
हमास नियंत्रित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से मारे जाने वालों की संख्या 19,600 से अधिक हो गई है। लड़ाकों और आम नागरिकों के अलग अलग आंकड़े नहीं दिए गए हैं।
सात अक्टूबर के हमले में हमास और अन्य आतंकवादियों ने लगभग 240 लोगों का अपहरण कर लिया। मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों समेत कुछ लोगों को पिछले महीने रिहा कर दिए जाने के बाद भी 129 लोग हमास के कब्जे में हैं। इजराइल की सेना ने कहा है कि गाजा में जमीनी हमले में उसके 131 सैनिक मारे गए हैं। इजराइल का कहना है कि उसने लगभग 7,000 आतंकवादियों को मार गिराया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)