खेल की खबरें | पहली गेंद पर छक्का मारने के बारे में ड्रेसिंग रूम में बता दिया था: किशन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका के खिलाफ अपने पदार्पण एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी करने के लिए जाने से पहले युवा ईशान किशन ने ड्रेसिंग रूम में बता दिया था कि वह अपनी पहली गेंद पर छक्का मारेंगे, चाहे गेंद कैसी भी हो और गेंदबाज कोई भी हो ।

कोलंबो, 19 जुलाई श्रीलंका के खिलाफ अपने पदार्पण एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी करने के लिए जाने से पहले युवा ईशान किशन ने ड्रेसिंग रूम में बता दिया था कि वह अपनी पहली गेंद पर छक्का मारेंगे, चाहे गेंद कैसी भी हो और गेंदबाज कोई भी हो ।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने घरेलू टीम के स्पिनर धनंजय डी सिल्वा की गेंद को सीमा रेखा के पार भेज कर अपने वादे को पूरा किया। उन्होंने अपने पदार्पण और 23वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए 43 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेल भारतीय टीम की जीत में योगदान दिया।

घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इस बल्लेबाज ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर जारी वीडियो में टीम के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से कहा कि उन्हें इस बात का सही अंदाजा था कि पिच से धीमी गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने 50 ओवर तक विकेटकीपिंग की और समझ गया कि स्पिनरों के लिए पिच में ज्यादा मदद नहीं है। इसलिए मैंने ठान लिया था कि गेंदबाज जहां भी गेंद को टप्पा करेगा, मैं उसे छक्का मारूंगा। मैंने बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले यह बात ड्रेसिंग रूम में भी सभी को इसके बारे में बता दिया था।’’

यह पूछे जाने पर कि वह अपनी पारी की शुरुआत में हर गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश क्यों कर रहे थे तो उन्होंने कहा, ‘‘ अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है और मैं नेट सत्र के दौरान अच्छी लय में था। जिस पिच पर हमने अभ्यास किया वह भी इसी तरह की थी। इसलिए गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी, मुझे कुछ अलग करने की जरूरत नहीं थी। मैंने गेम प्लान (योजना) में कोई बदलाव नहीं है अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उसे मारूंगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान शिखर धवन से भारत की ‘कैप’ (पदार्पण पर मिलने वाली टोपी) हासिल करना वास्तव में एक विशेष क्षण था।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए जब उसको पता होता है कि उसे ‘कैप’ मिलने वाली है तो उससे ज्यादा गर्व का क्षण कुछ और नहीं हो सकता है। मैं उस पल का लुत्फ उठा रहा था कि सब लोग साथ में है और मेरे सभी दोस्त भी चाहते थे कि मुझे ‘कैप’ मिले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘कैप’ मिलने के बाद सभी खिलाड़ी मेरे पास आये सभी मुझे शुभकामनाएं दी, हाथ मिलाया, यह भी मेरे लिए खास क्षण रहे। हमें यह भी पता होता है कि घर के लोग भी कैप लेते हुए देख रहे होंगे, वो लोग भी खुश होंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\