जयपुर, 16 जून मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते आज पूरे देश में राजस्थान की चर्चा है।
उन्होंने कहा कि लंपी रोग से दुधारू गायों की मौत पर 40-40 हजार रुपये का मुआवजा देने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है।
गहलोत ने यहां मीडिया से बातचीत में अपनी सरकार के महंगाई राहत शिविरों का जिक्र किया। उन्होंने कहा,‘‘इन शिविरों में सात करोड़ गारंटी कार्ड बंट चुके हैं, 1.60 करोड़ घर में हम लगभग पहुंच चुके हैं ...इतना बड़ा अभियान चल रहा है। पूरे देश में चर्चा किसी राज्य की है तो उस राज्य का नाम राजस्थान है। फिर चाहे 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की बात हो या पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की चर्चा हो। और भी कई योजनाएं हैं...आठ-दस योजनाएं ऐसी हैं जो सिर्फ राजस्थान में शुरू हुई हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘(राजस्थान) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब कई राज्यों में बनने वाले चुनावी घोषणा पत्रों का आधार राजस्थान की योजनाएं ही हैं।’’
इससे पहले गहलोत ने राजस्थान किसान महोत्सव को संबोधित किया और उन 41 हजार से अधिक किसानों/पशुपालकों के खातों में 175 करोड़ रुपये से अधिक की प्रत्यक्ष राशि अंतरित (डीबीटी) की जिनकी दुधारू गायों की मौत लंपी रोग से हो गई।
उन्होंने दावा किया कि राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जिसने लंपी रोग से मरने वाली दुधारू गायों के मुआवजे के रूप में पशुपालकों को 40-40 हजार रुपये डीबीटी किए हैं।
गहलोत ने कहा,‘‘ हमने बजट में घोषणा की थी कि लंपी से जिन पशुपालकों की दुधारू गाय मर गई हैं उन्हें हम 40-40 हजार रुपये प्रति गाय की दर से सहायता देंगे। अब हमने आगे के लिए बीमा कर दिया है, कामधेनु योजना के तहत हर परिवार में दो पशुओं (गाय हो या भैंस) 40-40 हजार रुपये का बीमा करवाया जाएगा। यह बीमा सरकार कराएगी ताकि पशुपालकों का विश्वास पशुपालन में बना रहे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के अलावा पशुपालन भी रोजगार का बड़ा साधन होता है। किसानों के साथ साथ सरकार पशुपालकों को भी पूरी तवज्जो दे रही है। उन्होंने कहा कि हम पशुपालकों को अब हम दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर बोनस दे रहे हैं। गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान आज देश में दुग्ध संग्रहण में देश में ‘नंबर वन’ हो गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान कृषि व पशुपालन सहित कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मौजूदा कार्यकाल में एक भी नया कर नहीं लगाया गया।
गहलोत ने कहा कि शानदार वित्तीय स्थिति के कारण ही हम ये (योजनाएं लागू)कर पा रहे हैं।
पृथ्वी धीरज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)