टीएमसी गोवा में आधार मजबूत करने के लिए तदर्थ समिति गठित करेगी
तृणमूल कांग्रेस की गोवा ईकाई ने 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में अपना आधार मजबूत करने के लिए राज्य स्तरीय एक तदर्थ कार्यकारी समिति गठित करने का फैसला किया है.
पणजी, 7 मई : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की गोवा ईकाई ने 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में अपना आधार मजबूत करने के लिए राज्य स्तरीय एक तदर्थ कार्यकारी समिति गठित करने का फैसला किया है. ममता बनर्जी नीत पार्टी जोरदार अभियान के बावजूद इस साल फरवरी में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी.
हाल में पार्टी ने राज्य में अपने प्रभारी के तौर पर लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को हटाकर क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद को प्रभारी नियुक्त किया. आजाद ने शुक्रवार को पार्टी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी शासित तटीय राज्य में टीएमसी की भविष्य की संभावनाओं का जायजा लेने के लिए एक बैठक की. यह भी पढ़ें : पट्टिना प्रवेशम विवाद: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मिलेंगे संत
पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘यह फैसला किया गया है कि पार्टी गोवा के लिए तत्काल प्रभाव से एक तदर्थ राज्य कार्यकारी समिति गठित करेगी.’’