टीएमसी गोवा में वही चीज कर रही है, जो भाजपा ने पश्चिम बंगाल में किया था: कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गोवा इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को दावा कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) गोवा में वही चीज कर रही है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में किया था।
पणजी, 29 सितंबर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गोवा इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को दावा कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) गोवा में वही चीज कर रही है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में किया था.
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो के कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद राव का यह बयान आया है. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यह भी पढ़ें : World Heart Day : CM Basavaraj Bommai ने 30 मिनट पैदल चलने का लिया संकल्प
फालेयरो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बुधवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.
राव ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि तृणमूल कांग्रेस ‘‘बिल्कुल वही चीज कर रही है, जो भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ किया था’’.