खेल की खबरें | तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र की अगुवाई करेंगे

बेंगलुरु, 27 जुलाई भारतीय बल्लेबाज एन तिलक वर्मा को अगले महीने होने वाली घरेलू सत्र की शुरुआती टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी के लिए दक्षिण क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है।

बाईस बरस के तिलक ने भारत के लिए चार वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। वह शानदार लय में है और इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशर के लिए हाल ही में चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाए है।

रणजी ट्रॉफी फाइनल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले केरल के चार खिलाड़ियों ने 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है। इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम के उपकप्तान होंगे जबकि एम.डी. निधीश, बेसिल एन.पी. और सलमान निसार भी टीम में जगह पाने में सफल रहे।

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (जो चोटिल ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड गए हैं),बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर आर. साई किशोर और मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी टीम में हैं।

भारत ए और कर्नाटक के तेज गेंदबाज वैशाख विजयकुमार दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।

पिछले रणजी सत्र में कर्नाटक के लिए 516 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले आर. स्मरण को स्टैंडबाय (वैकल्पिक खिलाड़ी) के तौर पर शामिल किया गया है। संभवतः ऐसा उस चोट के कारण किया गया है जो उन्हें मई में लगी थी । वह इस चोट के कारण आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल नहीं हो पाए थे।

इस साल दिलीप ट्रॉफी की छह टीमों के बीच क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी हो रही है। पिछले कुछ साल से इसका आयोजन भारत ए, बी, सी और डी टीमों के साथ होता था।

जब यह टूर्नामेंट ए, बी, सी और डी प्रारूप में खेला जाता था, तो सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता टीमों का चयन करते थे, लेकिन अब टीमों का चयन संबंधित क्षेत्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

यह चार दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ मैदानों में खेला जाएगा।

क्वार्टर फाइनल मैचों में उत्तर क्षेत्र का सामना पूर्व क्षेत्र, जबकि मध्य क्षेत्र का सामना पूर्वोत्तर क्षेत्र से होगा। दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला है।

दक्षिण क्षेत्र की टीम: टी. तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन, टी. विजय (आंध्र), आर. साई किशोर, तन्मय त्यागराजन, वैशाख विजयकुमार, एमडी. निधीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख रशीद।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)