नयी दिल्ली, 10 जून दिल्ली में बुधवार शाम को आंधी और बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि आंधी के कारण सराय काले खां के पास बिजली की ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आ गई थी जिससे दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच बड़ी खबर, लॉकडाउन में भारतीय युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी.
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खराबी के कारण महारानी बाग, गुलमोहर पार्क, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी समेत कई इलाकों में बिजली 30-40 मिनट तक गुल रही।
बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि आंधी के दौरान पेड़ की शाखाओं के गिरने के कारण ट्रांसमिशन लाइनें टूट गईं थी जिससे कुछ अन्य इलाकों में बिजली चली गई थी। हालांकि इन लाइनों को जल्दी ही ठीक कर दिया गया।
यह भी पढ़े | नोएडा में छह पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित.
भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली के इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटिड (टीपीडीडीएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेज हवाओं के कारण खंभे और पेड़ गिर पड़े और नेटवर्क को नुकसान हुआ, जिससे नरेला और बवाना के करीब एक लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)