देश की खबरें | नोएडा में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. थाना फेस-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार रात तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन देसी तमंचे एवं कारतूस बरामद किए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 24 जुलाई थाना फेस-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार रात तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन देसी तमंचे एवं कारतूस बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि इनमें से दो बदमाशों पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग फेस-2 दो क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी को धमकाकर रंगदारी वसूलने आए थे।

यह भी पढ़े | भारत में आतंकी भेजने की पाकिस्तान की कोशिशें जारी, पिछले साल की मुकाबले इस वर्ष सीजफायर उल्लंघन 50-60 फीसदी बढ़ा: J&K डीजीपी दिलबाग सिंह.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सचना के आधार पर एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से थाना फेस-2 पुलिस ने थाना जेवर के जहांगीरपुर निवासी संकेत पुत्र सतबीर सिंह और निखिल जादौन तथा बुलंदशहर निवासी दुष्यंत चौधरी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने तीन देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए।

यह भी पढ़े | राजस्थान: संजय जैन को 5 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया : 24 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री मालिक को धमका कर उससे रंगदारी वसूलने आए हुए थे।

अग्रवाल ने बताया कि संकेत और निखिल के खिलाफ थाना जेवर क्षेत्र में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\