देश की खबरें | श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके के जंगलों में सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया, जिनमें से एक पिछले साल सोनमर्ग सुरंग परियोजना पर हुए हमले में शामिल था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर, 28 जुलाई जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके के जंगलों में सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया, जिनमें से एक पिछले साल सोनमर्ग सुरंग परियोजना पर हुए हमले में शामिल था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत जिन तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, उनमें से एक 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में शामिल था, लेकिन उसकी पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, सेना ने हरवान के जंगलों में एक तकनीकी संकेत मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि यह तकनीकी संकेत पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए उपकरण के तकनीकी संकेत के समान था।

मुलनार गांव में घेराबंदी और तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़ में ये आतंकवादी मारे गए। इन आतंकवादियों में से एक की पहचान जिबरान के रूप में हुई है, जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि वह पिछले साल अक्टूबर में गगनगीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में एक डॉक्टर समेत सात लोग मारे गए थे।

सुरक्षा बल और खुफिया अधिकारी आज की मुठभेड़ में मारे गए दो अन्य आतंकवादियों की शिनाख्त करने में जुटे हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि उनमें से एक सुलेमान है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक था। बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मुठभेड़स्थल से एक एम4 कार्बाइन राइफल, दो एके राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे 24वीं राष्ट्रीय राइफल और चौथे पैरा यूनिट के जवानों के एक दल को तीन आतंकवादियों का पता चला और उन पर अचानक हमला कर उन्हें मार गिराया।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर क्षेत्र) वीके बिरदी ने कहा कि यह एक लंबा अभियान था, जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी रहा। उन्होंने कहा, "तीन शव देखे गए हैं। अन्य विवरणों पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी।’’

बिरदी कहा कि अभियान समाप्त होने के बाद पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

पहले श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया किया था कि ‘ऑपरेशन महादेव’ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

चिनार कोर ने कहा था, ‘‘भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन जारी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\