मुंबई, 12 अगस्त महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक इस संक्रमण के कारण 11 अधिकारियों समेत कुल 121 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसके अलावा 294 और पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिस बल में संक्रमितों का आंकड़ा 11,392 पहुंच गया है जिनमें से 9,187 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,084 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके अलावा, राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के वास्ते लागू निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिये 2,26,460 मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने इन मामलों में अब तक कुल 33,173 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में पुलिस पर हमले की 332 घटनाएं हुईं, जिनमें 89 कर्मचारी घायल हो गए। इसके अलावा 66 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर भी हमला किया गया।
उन्होंने बताया कि हमले के मामलों में कुल 888 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस ने उल्लंघन के विभिन्न मामलों में कुल 20 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)