UP: अमेठी में रिश्वत मांगने के आरोपी दो उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने जिले के इन्हौना थाने में तैनात दो पुलिस उपनिरीक्षक एवं एक मुख्य आरक्षी को रिश्वत मांगने और कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
अमेठी (उप्र), 22 जून : अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने जिले के इन्हौना थाने में तैनात दो पुलिस उपनिरीक्षक एवं एक मुख्य आरक्षी को रिश्वत मांगने और कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने इन्हौना थाने में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र राय व अमर चंद शुक्ला तथा मुख्य आरक्षी जनार्दन सिंह को निलंबित कर प्रकरण की जांच मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को सौंपी है.
इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखन गांव निवासी मारूफ अहमद को मछली पालन के लिए तालाब पट्टे पर आवंटित किया गया है, जिसमें वह कुद कार्य करवा रहे थे. आरोप है कि शुक्ला, राय और सिंह ने मारूफ से पहले रिश्वत की मांग की और रिश्वत न मिलने पर उनके साथ मारपीट की और चार हजार रुपये भी छीने. यह भी पढ़ें : प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए सूची में शामिल 3 विपक्षी सांसद पद अस्वीकार करने पर विचार कर रहे: सूत्र
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी और सोशल मीडिया पर भी इसे साझा किया था. प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.