देश की खबरें | दिल्ली से मणिपुर लौटे तीन व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित , राज्य में कुल मामले 81 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली से मणिपुर लौटे तीन लोगों के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है।

जियो

इम्फाल, एक जून दिल्ली से मणिपुर लौटे तीन लोगों के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों संक्रमितों को दिल्ली से लौटने के बाद चंदेल जिले स्थित एक कॉलेज की इमारत में पृथक रखा गया था।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के मुंबई में सोमवार को 34 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1805 हुई: 1 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच में संक्रमण का पता चलने के बाद तीनों को इम्फाल स्थित जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्थानांतरित किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि चंदेल जिला प्रशासन ने कॉलेज की इमारत को निषिद्ध स्थान घोषित किया है।

यह भी पढ़े | कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आरती लालचंदानी ने तब्लीगी जमात के सदस्यों को कहा 'आतंकवादी', सीएम योगी के बारे में कही ये बात- देखें वीडियो.

उल्लेखनीय है कि मणिपुर को 19 अप्रैल को कोविड-19 मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन अब राज्य में 70 मरीज उपचाराधीन हैं। इस दौरान, राज्य में 11 मरीज ठीक भी हुए हैं।

राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मणिपुर के लोगों की वापसी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\