देश की खबरें | मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल तीन व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को मंगलवार की देर रात प्रयागराज जिले से गिरफ्तार किया और उनके पास से 2.25 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लखनऊ, 29 जून उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को मंगलवार की देर रात प्रयागराज जिले से गिरफ्तार किया और उनके पास से 2.25 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली को कुछ लोग ट्रक से मादक पदार्थों की खेप लेकर कहीं जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात करीब ढाई बजे कोरांव क्षेत्र के गढ़ा बाजार से अनूप कुमार मिश्रा, पवन कुमार सिंह और हरिकांत सिंह को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने उनके कब्जे से एक ट्रक के अलावा, 9.29 क्विंटल गांजा, फर्जी बिल, नकदी, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किया।
पूछताछ के दौरान, अनूप मिश्रा ने एसटीएफ को बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए उनका एक संगठित गिरोह है और वे आंध्र प्रदेश से गांजा लाया करते और इसे प्रयागराज, मिर्जापुर और मध्य प्रदेश में ऊंची कीमत पर बेचा करते।
आरोपियों ने कहा कि उनके गिरोह का सरगना मध्य प्रदेश का राकेश सिंह है जो छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रहा करता था।
पुलिस इस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।
राजेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)