UP Road Accident: गन्ने से भरा ट्रक पलटने से भाई-बहन समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, घर में पसरा मातम

शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के झिंझाना कस्बे में बालियान नर्सिंग होम के पास खड़े ट्रैक्टर पर गन्ने से भरा ट्रक पलट जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

(Photo : X)

 UP Road Accident: शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के झिंझाना कस्बे में बालियान नर्सिंग होम के पास खड़े ट्रैक्टर पर गन्ने से भरा ट्रक पलट जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: भाजपा की पहली सूची में यूपी के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम, दिग्गजों में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी

एसपी ने यहां पत्रकारों को बताया कि मृतकों की पहचान अजय (17) उसकी बहन जानकी (10) और दादी विद्या देवी (60) के रूप में की गयी है. जबकि दो महिलाओं संगीता और पायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

वहीं  घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

Share Now

\