जशपुर, 29 जून छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए । पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सन्ना गांव के साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से भीखनाथ (23), संजू राम (11) और विजय मिंज (56) की मौत हो गई तथा निलेश्वर यादव (15) और सैनाथ राम (28) घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सन्ना गांव में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद जब ग्रामीण खरीदारी में व्यस्त थे तब वहां तेज बारिश शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि बारिश से बचने के लिए कुछ ग्रामीण जब करीब के आम के पेड़ के नीचे चले गए तब वहां तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा ग्रामीणों की मदद से शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं घायलों को सन्ना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)