![Manipur Violence: मणिपुर में आगजनी में शामिल तीन लोग गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद Manipur Violence: मणिपुर में आगजनी में शामिल तीन लोग गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/Manipur-violence-2.jpg)
इंफाल, 16 अक्टूबर : मणिपुर पुलिस ने पिछले महीने बिष्णुपुर जिले के कुम्बी में उप उपायुक्त कार्यालय (एसडीसी) में की गई आगजनी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को बताया गया कि सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
इसमें कहा गया, ‘‘घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.’’ अज्ञात बदमाशों ने 26 सितंबर की रात को कुम्बी में एसडीसी कार्यालय में आग लगा दी थी. हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण कार्यालय को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. बयान के अनुसार, एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने थौबल जिले के लेइरोंगथेल पित्रा उयोक चिंग इलाकों में तलाश अभियान के दौरान हथियारों का भारी जखीरा बरामद किया. यह भी पढ़ें : भारत निज्जर मामले की जांच में कनाडा के साथ सहयोग नहीं कर रहा: अमेरिका
इसमें कहा गया है कि जब्त किए गए हथियारों में 7.62 एमएम की एक एके राइफल के साथ मैगजीन, 7.62 एसएलआर राइफल के साथ एक मैगजीन, 9 एमएम की एसएमजी राइफल के साथ एक मैगजीन, 9 एमएम की पिस्तौल के साथ एक मैगजीन, 12 एमएम बोर की सिंगल बैरल बंदूक और हथगोले शामिल हैं.