मथुरा, दो मई उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को कोविड-19 के तीन और मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ)डॉ. शेर सिंह ने बताया, ‘‘शनिवार को 14 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’
उन्होंने बताया, ‘‘ नये मामले में एक महिला भी शामिल है जिसके पति के पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी थी। इस परिवार में कोविड-19 का यह पांचवां मामला है।’’
सीएमओ ने बताया, ‘शेष दो व्यक्ति कुछ दिन पहले संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के पड़ोसी हैं।
उन्होंने बताया कि अबतक मथुरा जिले में 1,219 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। इनमें से 1,032 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 160 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
सीएमओ ने बताया कि अबतक मथुरा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन अन्य संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)