देश की खबरें | झारखंड में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 42 नये मामलों के साथ कुल संख्या 2739 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2739 हो गयी।

रांची, चार जुलाई झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2739 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में साहिबगंज, जमशेदपुर और खूंटी में एक-एक मरीज की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गयी है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: TMC काउंसलर चंपा दास को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी.

इनके अलावा राज्य में पिछले चैबीस घंटों में संक्रमण के 42 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2739 हो गयी है।

अब तक राज्य में 2739 संक्रमितों में से 2084 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगालः उत्तरी बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 की पार्षद चंपा दास को अपराधियों ने मारी गोली: 4 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य के 2739 संक्रमितों में से 2035 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 686 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 18 अन्य की मौत हो चुकी है।

पिछले चौबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2768 नमूनों की जांच हुई जिनमें 42 संक्रमित पाये गये।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\