RJD MLA's Join JDU: राजद से निष्कासित तीन विधायकों की CM नीतीश कुमार की पार्टी में हुई एंट्री
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद से निष्कासित तीन विधायक सोमवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए.
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद से निष्कासित तीन विधायक सोमवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए. पटना स्थित जदयू के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) की मौजूदगी में विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (Maheshwar Prasad Yadav) (मुजफ्फरपुर के गायघाट), प्रेम चौधरी (Prem Chowdhry) (वैशाली के पातेपुर) और अशोक कुमार कुशवाहा (Ashok Kumar Kushwaha) (रोहतास जिले के सासाराम से विधायक) जदयू में शामिल हो गए .
उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है. राजद ने रविवार को फराज फातमी (दरभंगा में केवटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक) को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. फ़राज़ भी आज अन्य विधायकों के साथ जदयू में शामिल होने वाले थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि वह शहर से बाहर थे. यह भी पढ़े: COVID-19: कोरोना काल में मुंबई की स्थिति को लेकर भड़कीं सोनी राजदान, CM उद्धव ठाकरे से ट्विटर पर की शिकायत
फराज पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी के बेटे हैं जो इस समय जदयू के साथ हैं.
जदयू में शामिल हुए तीनों विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया और नीतीश के विकास कार्यों की प्रशंसा की. ऊर्जा मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इन विधायकों का स्वागत करते हुए कहा, "इन विधायकों ने वर्ष 2015 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था और इसलिए वे अपने नेता के पास वापस आ गए हैं."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)