देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर, पांच फरवरी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के राखी हाजिन क्षेत्र में लश्कर के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राखी हाजिन के निवासी बशीर अहमद मीर, बोनीखान मोहल्ला हाजिन निवासी इरफान अहमद भट उर्फ इफा और पार्रे मोहल्ला हाजिन निवासी हिलाल अहमद पार्रे के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों सुंबल और हाजिन इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सहायता मुहैया करने में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से तीन हथगोला, एक एके-47 मैगजीन और 21 गोलियां सहित भारी मात्रा में हथियार व संदिग्ध सामग्री जब्त की गईं।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\