देश की खबरें | महराजगंज में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल

महराजगंज (उप्र), छह जून महराजगंज जिले में कोल्हुई थाना इलाके में सोनौली-गोरखपुर मार्ग पर कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर रात कोल्हुई थाना इलाके के पिपरा परसौनी में हुई। कोल्हुई थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 53 किलोमीटर दूर सोनौली-गोरखपुर मार्ग पर पिपरा परसौनी गांव के पास रविवार देर रात हुई।

उन्होंने कहा कि सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

मृतकों की पहचान महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र के रतनपुर निवासी राम किशुन (45), नीरज (30) और श्रवण गिरी (23) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)