देश की खबरें | मप्र में सागर के पास टैंकर की चपेट में आने से तीन की मौत, एक घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर सागर-ललितपुर मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक महिला और तीन माह की बच्ची सहित तीन लोगों के मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
सागर, (मप्र), 17 सितंबर मध्यप्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर सागर-ललितपुर मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक महिला और तीन माह की बच्ची सहित तीन लोगों के मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
कैंट पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक खत्री ने बताया कि बृहस्पतिवार को यह हादसा उस समय हुआ जब एक ही परिवार के लोग मोटरसाइकिल से गांव हरसाई के संपर्क मार्ग पर जाने के लिये राजमार्ग पार कर रहे थे,तभी तेज रफ्जार टैंकर की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि ये लोग पड़ोसी जिले उत्तर प्रदेश के ललितपुर के गोनाई गांव से मध्यप्रदेश के सागर जिले में अपने गांव हरसाई लौट रहे थे।
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान हेमराज अहिरवार (18) उसकी बहन भागबाई (20) और उसकी बेटी गुड्डी के तौर पर हुयी है।
यह भी पढ़े | ICSI CSEET Results 2020 Declared: सीएसईईटी 2020 के जारी किए नतीजे, icsi.edu पर ऐसे करें चेक.
उन्होंने बताया कि घटना में हेमराज का भाई हुकुम अहिरवार (17) गंभीर रुप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि टैंकर चालक को भादवि की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सं दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)