कसाल्ला प्रांत के गवर्नर मेजर जनरल महमूद बाबाकेर ने बताया कि कसाल्ला शहर में पहली बार बृहस्पतिवार को बानी अमेर कबीले और नूबा कबीले के बीच झड़पें हुईं।
उन्होंने बताया कि सप्ताहांत में झड़पें फिर शुरू हो गईं और शहर में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता उससे पहले ही कई मकानों में आग लगा दी गई। इस मामले में दोनों कबीलों के करीब 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को इन झड़पों में तीन लोग मारे गए और तीनों बानी अमेर कबीले से थे।
सूडान में कबायली झड़पें, कुछ इलाकों में दशकों पुराने विद्रोह को समाप्त करने के सरकारी प्रयासों को कड़ी चुनौती दे रहीं हैं।
कसाल्ला शहर देश की राजधानी खार्तूम के पूर्व में 400 किलोमीटर दूर है। ऑनलाइन वायरल हुए कुछ वीडियो में बड़ी संख्या में लोग आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही मकान भी जलते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि इन दोनों कबीलों के बीच मुख्य झगड़ा पानी को लेकर है, इसके अलावा अन्य संसाधनों पर भी गहरा मतभेद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)