विदेश की खबरें | सिंध प्रांत में हुए बम धमाके में दो पाकिस्तानी जवानों समेत तीन की मौत

कराची, 19 जून पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम धमाके में दो पाकिस्तानी जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि धमाके में अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी समेत तीन अन्य लोग घायल भी हो गए।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: भारतीय सेना के 10 जवानों के अगवा करने की खबरों के बीच चीन ने कहा- हमने नहीं पकड़ा भारत का एक भी जवान.

उन्होंने कहा कि सिंध प्रांत के घोटकी शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़े अर्द्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स के वाहन के पास रिमोट कंट्रोल के जरिए धमाका किया गया।

धमाके में बल के दो जवान और स्टेशन के पास ही स्थित बाजार की दुकान से सामान खरीद रहे एक नागरिक की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में COVID-19 संक्रमण के 84 लाख से अधिक मामले आए सामनें, अब तक 4.53 लाख मरीजों की हुई मौत.

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है। अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों पर लगातार आंतकी हमले होते रहते हैं लेकिन सिंध प्रांत में ऐसे हमले कम ही देखने को मिलते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)