वाशिंगटन, 19 जून: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 84 लाख से अधिक हो गई है, वहीं इस वायरस से अब तक 453,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कोविड-19 (Covid-19) के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार की सुबह तक 8,463,533 थी, जबकि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 453,268 हो गई है. यह खुलासा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में किया है.
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका, 2,189,128 मामलों के साथ सबसे प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है, वहीं देश में इस वायरस से 118,421 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ब्राजिल 978142 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: COVID-19 in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 44 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 7040 हुए
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, इनके बाद रूस (560,321), भारत (366,946), ब्रिटेन (301,935), स्पेन (245,268), पेरू (240,908), इटली (238,159), चिली (225,103), ईरान (197,647), फ्रांस (195,272) जर्मनी (189,817), तुर्की (184,031), मैक्सिको (165,455), पाकिस्तान (160,118), सऊदी अरब (145,991), बांग्लादेश (102,292) और कनाडा (101,877) का स्थान है.
वहीं अमेरिका के बाद ब्राजिल में सबसे अधिक 47,748 मौतें हुई हैं. इसके अलावा 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (42,373), इटली (34,514), फ्रांस (29,606), स्पेन (27,136), मैक्सिको (19,747) और भारत (12,237) हैं.