जींद (हरियाणा), सात दिसंबर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना दनौदा कलां गांव के पास हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि दनौदा कलां गांव निवासी सोनू (23) अपने दोस्तों राजेश (35) और गगनदीप के साथ खेत से बाइक से घर लौट रहा थी। उन्होंने बताया कि रास्ते में तीनों सड़क किनारे बाइक खड़ी करके बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान हिसार की तरफ से आ रही पंचकुला डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हो गए तीनों युवकों को राहगिरों ने नरवाना सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया जबकि सोनू तथा गगनदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि परिजन सोनू को हिसार के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी मजनीत ने बताया कि सोनू के भाई युद्धवीर की तहरीर के आधार पर घटना के बाद से फरार रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
दूसरी घटना, गोहाना रोड ओवरब्रिज के पास की है। पुलिस ने बताया कि तेजरफ्तार कैंटर ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोपहिया सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है।
पुलिस ने बताया कि चाबरी कालोनी निवासी बचन (35) अपने दोस्त अशोक के साथ बाइक से जा रहा था, रास्ते में ओवरब्रिज के पास तेजरफ्तार कैंटर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक कैंटर समेत मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने बचन और अशोक को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बचन को मृत घोषित कर दिया।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने घायल अशोक की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)